सीतापुर; जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां हाइवे पर जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन हाईवे पर पटल गई जिसके चलते वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए. यह घटना कमलापुर थाना क्षेत्र की है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
फिलहाल घायलों का सीतापुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी वैन सवार मऊ जिले से बदायूं जा रहे थे. पुलिस ने परिजनों इस घटना की सूचना दे दी है. इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.