डोईवाला के भानियावाला में लगातार बढ़ता जा रहा है बंदरों का आतंक , 8 साल के बच्चे पर बंदरो ने किया जानलेवा हमला,आंख मूंद सोया है प्रशासन
डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र के लोग लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशान हैं जहाँ कुछ समय पूर्व बंदरो ने कई लोगो कों काट कर जख़्मी कर दिया था तो वही बिती शाम 8 साल के मासूम पर एक बार फिर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे भनियावाला के इन ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई बार उन्होंने वन विभाग व नगर पालिका प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज भी लोग बंदरों के आतंक से पीड़ित है आलम यह है कि यह लोग अपने घरों से बाहर तक निकलने को डर रहे हैं।
छतों पर कपड़े सुखाने व अन्य कार्य करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं बच्चों को सुबह स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बंदरों के डर के कारण अभिभावक बच्चों को अपने साथ लेकर आते जाते हैं इन ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा जल्द बंदरों की समस्या से निजात ना दिलाई गई तो हमें और बड़े आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।