श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार से पहले निकाली नगर में शोभायात्रा
रिपोर्ट – भूपेश चन्द्रा
बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी में श्री श्याम सेवा मंडल समिति ने पहली बार आज नगर में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया है। भव्य संकीर्तन से पहले श्याम भक्तों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के माता देवी मंदिर से शुरूकर बुध बाजार चोरहा होते जीजीआईसी इंटर कॉलेज के पास संकीर्तन स्थल पर पहुँची। ओर संकीर्तन शुरू हुआ। कर्यक्रम में विशेष मुख्य पुजारी श्री खाटूश्याम मंदिर पुजारी के साथ जयपुर से कलाकार संकीर्तन महोत्सव में पहुँचे । श्याम भक्तों ने श्याम रसोई, भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार फूलों की होली, अखंड बबलू ज्योति, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, भजन गंगा के अनेकों कार्यक्रम की तैयारी की गयी ।