डोईवाला में गेहूॅ क्राप कटिंग कर जिलाधिकारी ने काश्तकारों का बढ़ाया मनोबल, पढ़ें खबर

0 10

डोईवाला : तहसील के अंतर्गत न्याय पंचायत मारखम ग्रांट में शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी द्वारा रबी फसल की क्रॉप कटिंग की गई। क्रॉप कटिंग के दौरान सुनील जोशी किसान के खेत में 40 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गेहूं की खड़ी फसल को नाप कर क्रॉप कटिंग की गई क्रॉप कटिंग के पश्चात गेहूं को सुखाने के लिए रखा गया ताकि गेहूं की वास्तविक मात्रा प्राप्त कि जा सके तथा एक निर्धारित क्षेत्रफल में उत्पादित फसल का आकलन किया जा सके। मौके पर ही क्रॉप कटिंग का विवरण विभागीय ऐप में भी अपलोड किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.