मथुरा के कृष्णानगर को डवलप करने के लिए डीएम एसएसपी नगर आयुक्तने गोवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहा तक रिक्शे में बैठ कर किया| निरीक्षण कृष्णा नगर क्षेत्र की बदलेगी सूरत, जिसके लिए सर्वे किया गया है |बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे तथा नगर आयुक्त अनुयन झि के द्वारा थाना कोतवाली के गोवर्धन चौराहा से भूतेश्वर तक रिक्शा में बैठकर शासन के अनुरूप क्षेत्र को डेवलप एवं विकसित कराने हेतु निरीक्षण किया गया |
आपको बता दें कि मथुरा के पोस कहे जाने वाले कृष्णा नगर में सौंदर्यीकरण कराया जाना है| जहां जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्षेत्र के सभी व्यापारी एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ सहयोग करने की अपील की एवं विचारों का आदान प्रदान किया | जिसपर सभी ने सहमति बनाते हुए कार्य की प्रशंसा की| इस को लेकर के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला प्रशासन के साथ बुधवार को गोवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहा तक रिक्शे में बैठकर निरीक्षण किया| जहां किस तरह लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए| इस संबंध में हाल जाना |
आपको बता दें कि कृष्णा नगर क्षेत्र का सौंदर्य करण के मामले में पहला स्थान मिला है और जिला प्रशासन के द्वारा इसका सर्वे अन्य क्षेत्रों को भी इसी तरह डिवेलप किया जाएगा| जिसके लिए जिला अधिकारी के साथ जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया | जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि इस दौरान डिवाइडरो के ऊपर पेंटिंग फोलो पर तिरंगा लाइट एवं साइड में पौधे लगाने सहित सभी दुकानों पर एक डिजाइन पर विचार किया एवं जगह-जगह आरो प्लांट भी लगाए जाएंगे एवं लोगों को बैठने के लिए बेंच तथा सुलभ शौचालय का प्रावधान है, इसके लिए आज निरीक्षण किया गया है|