72 घंटों के लिए इस देश के साथ लगने वाला बॉर्डर होगा पूरी तरह सील, ये है मुख्य वजह

The border with this country will be completely sealed for 72 hours, this is the main reason
0 8

लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान को लेकर नेपाल सीमा से सटे पूर्णागिरि तहसील के टनकपुर और बनबसा की संवेदनशील नेपाल सीमा 72 घंटे सील रहेगी। सीमा मंगलवार शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक सील रहेगी। इस दौरान सीमा पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। उक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पास जारी करने को अधिकारी नामित किए हैं।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए राज्य में मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को संपन्न होंगे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पिछले 72 घंटों का एसओपी में निर्देश निर्गत किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेपाल से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा को 16 अप्रैल की शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक सील किया जाता है। उक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कमांडेंट 57 वाहिनी एसएसबी सितारगंज और उनकी ओर से नामित सहायक सेनानी स्तर के प्रतिनिधि और अन्य आवश्यक कार्यों के आवागमन के लिए उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर और पुलिस क्षेत्रधिकारी टनकपुर को पास जारी, निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.