द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी, बताया कैसे है हाल …

0 42

कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। इंडिया में सफलतापूर्वक बिजनेस करने वाली इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है। वहीं इस फिम्ल की एक्ट्रेस अदा शर्मा कथित तौर पर हादसे का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई है। इस घटना की जानकारी होने के बाद उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे और एक्ट्रेस को टैग कर उनके हाल जानने की कोशिश करने लगे।

एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बीते दिन एक इवेंट में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका एक रोड एक्सीडेंट हो गया।

 

वहीं इस घटना के बारे खुद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे लोगों के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, क्योंकि हमारे एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है। पूरी टीम और मैं बिल्कुल ठीक हैं, कुछ सीरियस नहीं है। हमारी चिंता करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

SACNILK द्वारा दी गई रिपोर्ट , 10वें दिन केरल की कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें:

  • शुक्रवार: 8.03 करोड़ रुपये
  • शनिवार: 11.22 करोड़ रूपए
  • रविवार: 16 करोड़ रुपये
  • सोमवार: 10.77 करोड़ रुपये
  • मंगलवार: 11.14 करोड़ रुपये
  • बुधवार: 12.00 करोड़ रुपये
  • गुरुवार: 12.50 करोड़ रु
  • शुक्रवार: 12.35 करोड़ रुपये
  • शनिवार: 19.50 करोड़ रु
  • रविवार: 23.75 करोड़ रुपये
  • कुल: 136.99 करोड़ रुपये

केरल स्टोरी 5 मई, 2023 को रिलीज़ हुई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और देवदर्शिनी भी हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search