राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष का बयान -निर्धारित समय पर निकाय चुनाव से बच रही प्रदेश सरकार..
किच्छा:भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर जिस तरह का रुख तैयार किए हुए हैं उससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में अपनी स्थिति को बदल नहीं पाई है उक्त वक्तव्य काग्रेस राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार “बंटी” ने जारी बयान मे कहे उन्होंने कहा के जनता महंगाई, भ्रष्टाचार विकास विरोधी नीतियों के चलते भाजपा से नाराज़ है व भाजपा की छवि आम जनमानस के बीच धूमिल हों चुकी है, भाजपा को निकाय चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते भाजपा निकाय चुनाव निर्धारित समय पर कराने से बच रही है