पंचायत चुनाव ड्यूटी खत्म कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ कार में अश्लील हरकत के मामले में राज्य महिला आयोग सख्त

0 113,008

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

महिला मतदान अधिकारी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध एसएसपी अल्मोड़ा को कड़ी कार्रवाई के निर्देश*

 

*महिला मतदान अधिकारी के साथ कार में अश्लील हरकत पर कुसुम कण्डवाल ने लिया स्वतः संज्ञान, बोली कड़ी कार्रवाई के साथ चालक का लसेन्स भी हो निरस्त*

 

 

बीते 24 जुलाई को जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत के विकासखंड ताड़ीखेत में पंचायत चुनाव की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने अश्लील हरकत करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की। महिला अधिकारी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसमे उन्हें चोट आईं है।

 

इस मामले उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल वालों ने स्वत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा से फोन पर वार्ता करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर एवं निंदनीय प्रकरण है।

 

आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त किया जाए। एसएसपी देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की पहचान भी कर ली गयी है फिलहाल आरोपी अभी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती है। मामले में गंभीर जांच की जा के साथ कार्रवाई की जा रही है।

 

जानकारी में पता चला कि पीड़िता 24 जुलाई को शाम लगभग साढ़े छह बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थीं। उन्हें ताड़ीखेत की ओर जाना था। इसी बीच वहां एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर कार रुकी और आरोपी चालक ने महिला अधिकारी को ताड़ीखेत तक छोड़ने की बात कही। इस पर वह कार में बैठ गईं। महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ दूर जाते ही चालक ने महिला अधिकारी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। और आरोपी महिला से जबरदस्ती करने लगा। महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट व बदतमीजी शुरू कर दी। वाहन की रफ्तार भी बढ़ा दी। इसी बीच साहस जुटाकर एक तीव्र मोड़ पर वाहन धीमा होने पर पीड़िता चलती कार से कूद गई। शोरगुल के मचाने पर वहां आसपास के कुछ ग्रामीण पहुंच गए, जिन्होंने महिला कार्मिक की मदद करी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!