रिपोर्ट: आकाश
धराली आपदा हमारे प्रदेश पर और हमारे वहां के स्थानीय निवासियों के लिए एक कभी न भूलने वाला दर्द है
धराली आपदा में बहुत हैं जिन्होंने अपनों को खोया है, ख़ुद भाजपा के नेता स्वीकार कर रहे हैं की अभी भी हम डेढ़ सौ से ज़्यादा लोगों को मलबे से बाहर निकालने में असफल रहे हैं, भाजपा ही खोल रही है भाजपा के झूठ के पोल।
हमारे तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा कठिन परिस्थितियों में प्रशासन के हजारों रोकने के प्रयासों के बावजूद भी वहां पहुंचे और उनके दर्द में शामिल हुए ,
हमारे वर्तमान अध्यक्ष माननीय गणेश गोदियाल जी भी वहां पहुंच रहे हैं जैसा कि उन्होंने अपने बयान के जरिए जानकारी दी है ,पहाड़ के दर्द को बख़ूबी समझने वाले गोदियाल जी अब धराली पहुंच कर उन लोगों के बीच पहुंच उनके अपनों की तलाश में सरकार को गहरी नींद से जगाने का प्रयास करेंगे ,विज्ञापनों के जरिए अपने को स्वघोषित सर्वश्रेष्ठ जताने पर तुले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन को भूल गए हैं , जो मलबे में दबे हैं उनके परिजन चीख रहे हैं कि अपनो को कैसे खोजा जाए , पर गूंगी बहरी सरकार को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है,अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सवालों के जवाब अब धामी सरकार को देने होंगे जो धराली आपदा में कान बंद करके सोई हुई है।
