प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने केदार घाटी में प्रतिबन्ध के बावजूद हैलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दिये जाने पर सरकार पे सादा निशाना

0 100,007

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने केदार घाटी में प्रतिबन्ध के बावजूद हैलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दिये जाने पर बयान जारी करते हुए कहा कि केदारघाटी में लगातार हो रहे हैलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए केदारघाटी में हैलीकॉप्टरों की उड़ान पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री धाकड धामी द्वारा दिये गये थे। इसके बावजूद भी केदार घाटी में हैलीकॉप्टर की उड़ान ने साबित कर दिया है कि उत्तराखंड में नौकरशाही कितनी हाबी है जो मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगे पर रखती है।

 

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों केदार घाटी में पांच हैलीकॉप्टर हादसे हुए और पांचवें हैलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों को असमय अपनी जांन से हाथ धोने पड़े थे। उन्होंने इन हैलीकॉप्टर हादसों के लिए राज्य सरकार की कार्यप्रणाली एवं विभागीय लापरवाही को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं गया तथा इसका असर न केवल राज्य के पर्यटन व्यवसासय व चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ा है। अब राज्य की नौकरशाही मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिस प्रकार मनमानी कर हैलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दे रहे हैं वह निश्चित रूप से श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालने तथा राज्य की चारधाम यात्रा को बदनाम करने का षड़यंत्र जान पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!