नर्सिंग महासंघ की मांग: वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दें

0 274,785

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड में प्रशिक्षित लेकिन बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की महासंघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर वर्षवार नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग की।

 

*मुख्य मांगें:*

 

– *वर्षवार भर्ती प्रक्रिया*: नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया नियमित रूप से होनी चाहिए, जिससे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार मिल सके।

– *मूल निवासियों को प्राथमिकता*: भर्ती में उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

 

*विधायक चौहान का आश्वासन:*

 

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने महासंघ की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा, “बाहरी राज्यों से भर्ती एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारी कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता मिले, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।”

 

*प्रतिनिधिमंडल में मौजूद लोग:*

 

– नवल पुंडीर, प्रदेश अध्यक्ष, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड

– राजेंद्र कुकरेती, प्रदेश प्रवक्ता, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड

 

महासंघ ने उम्मीद जताई कि सरकार इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!