रिपोर्ट: आकाश
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा “मानक मंथन” नामक एक हितधारक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 06 अगस्त 2025 को होटल रेजन्टा, देहरादून में किया गया। यह कार्यक्रम ड्राफ्ट संशोधित भारतीय मानक IS 14661 (भाग 2) “टिशू पेपर एवं टिशू उत्पादों” पर आधारित था।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस देहरादून शाखा कार्यालय के मुख्य संबोधन से हुई। उन्होंने मानकों को उद्योग और उपभोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा राष्ट्रीय मानकीकरण में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इसके पश्चात तकनीकी सत्र में श्री सचिन एस. मेनन, उपनिदेशक एवं सदस्य सचिव, सीएचडी 15 द्वारा ड्राफ्ट मानक की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने टिशू नैपकिन, टॉयलेट टिशू, टॉवल टिशू और फेशियल टिशू से संबंधित प्रस्तावित विशिष्टताओं की जानकारी साझा की।
विशेष विशेषज्ञ सत्र में श्री हेम चंद जोशी, उप महाप्रबंधक, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, नैनीताल ने औद्योगिक दृष्टिकोण से मानकों के व्यवहारिक अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक, बीआईएस द्वारा बीआईएस की कार्यप्रणाली एवं कागज़ से संबंधित मानकों पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने मानकीकरण की प्रक्रिया, परीक्षण एवं प्रमाणन व्यवस्था की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें सीपीपीआरआई (सहारनपुर), एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान), विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि, तकनीकी विशेषज्ञ एवं सरकारी अधिकारी शामिल रहे।
विशेष अतिथि के रूप में श्री पंकज गुप्ता, अध्यक्ष, इंडियन एग्रो एंड पेपर इंडस्ट्री यूनियन (IAU) ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने उद्योग एवं मानकीकरण संस्थाओं के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और बीआईएस के प्रयासों की सराहना की।
उत्तराखंड उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य सरकार की ओर से मानकीकरण एवं गुणवत्ता उन्नयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
यह कार्यक्रम सभी हितधारकों के बीच संवाद, सुझाव एवं सहयोग का एक सफल मंच सिद्ध हुआ, जिससे राष्ट्रीय मानकों को और अधिक व्यवहारिक एवं व्यापक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हुआ।
