मेरठ : भले ही प्रदेश सरकार कितने भी महिला सम्मान और सुरक्षा के दावे करती हो लेकिन, धरातल पर सिस्टम कितना बेजार है, इसका उदाहरण इसी से लग जाता है कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और तीन माह की गर्भवती किशोरी को किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में पुख्ता इलाज नहीं मिल रहा है। लगातार रक्तस्राव होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह मामला मेरठ के खरखौदा क्षेत्र का है।
पुलिस ने मामले में किशोरी का मेडिकल कराने और आरोपियों को जेल भेजने के बाद अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता मुख्यमंत्री से इलाज की गुहार लगा रही है।