धर्मनगरी में पाप’: खुलेआम चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिलीं युवतियां, ऐसे हुआ खुलासा…

0 72

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सिरसावन के पास स्थित रामदरबार होटल में पकड़े गए देह व्यापार में होटल मालिक, मैनेजर और दलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मैनेजर और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवतियां पश्चिम बंगाल की हैं।

मध्य प्रदेश के चित्रकूट के नयागांव सीओ आशीष जैन ने बताया कि रामदरबार होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। ग्राहकों से युवतियों के जबरन रुपये, अंगूठी और चेन आदि छीनने की भी शिकायतें मिल रहीं थी। इस पर बुधवार को एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा।

पुख्ता जानकारी होने के बाद मझगवां थाने की पुलिस टीम के साथ छापा मारा। होटल में देह व्यापार में संलिप्त पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिलीं। युवतियों ने बताया कि यहां कई अन्य जगह की युवतियां भी बुलाई जाती हैं। इस होटल में कई साल से देह व्यापार चल रहा है।

Prostitution business was going on openly in Chitrakoot, girls found in objectionable condition
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
सीओ ने बताया कि होटल मालिक सतीश जैन, मैनेजर भूपेंद्र परिहार और दलाल राजू पाल के खिलाफ देह व्यापार कराने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मैनेजर को पकड़ लिया गया है। दलाल राजू भाग गया है। मालिक की तलाश की जा रही है। होटल के एक माह के सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं।
ग्राहकों से ऐंठी जाती थी मोटी रकम
इसमें पता चला है कि कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, कई जिलों व अन्य जगह की युवतियां भी यहां आती हैं। ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठी जाती है। बता दें कि सिरसावन के पास एक होटल में पुलिस ने बुधवार की शाम को छापेमारी की गई थी। इसमें कई युवतियों के पकड़े जाने की खबर थी।
Prostitution business was going on openly in Chitrakoot, girls found in objectionable condition
कर्मचारियों से भी ली गई है जानकारी
चित्रकूट क्षेत्र के एसडीओपी आशीष जैन के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को एक होटल में छापेमारी की। इसमें होटल में आने जाने वाले व कर्मचारियों से जानकारी ली। जनचर्चा है कि होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस अभी जांच पड़ताल की बात कर रही है।
बरामद हुई थी संदिग्ध सामग्रियां
एसडीओपी, चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि होटल राम दरबार में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी थी, जिसमें अलग-अलग प्रांतों की दो युवतियों के साथ होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को होटल से सेक्स संबंधी सामग्रियां भी बरामद हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.