सात फेरे लेकर “शोहदा” बन गया छेड़छाड़ पीड़ित छात्रा का दूल्हा, 8 दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

0 133

मुजफ्फरनगर में 8 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस वीडियो में छेड़छाड़ और अभद्रता की पीड़ित छात्रा से कथित आरोपी ने शादी कर ली है। दोनों ने शादी का फोटो जारी करके विवाद पर विराम लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की। पुलिस में खुद केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा था।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे के निवासी मयंक को जेल की हवा खाने के बाद शादी का लड्डू चखने को मिला है। मयंक की शादी उसी छात्रा से हुई है जिसको लेकर 8 दिन पहले उसे कानूनी कार्रवाई से गुजारना पड़ा था। मयंक के ऊपर आरोप है कि उसने जानसठ के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को रास्ते में रोका और उसके साथ बदसलूकी की।

 

 

मुजफ्फरनगर में 8 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस वीडियो में छेड़छाड़ और अभद्रता की पीड़ित छात्रा से कथित आरोपी ने शादी कर ली है। दोनों ने शादी का फोटो जारी करके विवाद पर विराम लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की। पुलिस में खुद केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा था।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे के निवासी मयंक को जेल की हवा खाने के बाद शादी का लड्डू चखने को मिला है। मयंक की शादी उसी छात्रा से हुई है जिसको लेकर 8 दिन पहले उसे कानूनी कार्रवाई से गुजारना पड़ा था। मयंक के ऊपर आरोप है कि उसने जानसठ के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को रास्ते में रोका और उसके साथ बदसलूकी की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसका चालान करके उसे मजिस्ट्रेट के सामने भेजा। इस समय तक छात्रा और आरोपी के परिवारों को पूरे मामले का पता चल चुका था। छोटे से कस्बे में हुई इस घटना को लेकर दोनों परिवार बदनामी के कगार पर आकर खड़े हो गए थे।

छात्रा और आरोपी दोनों अलग-अलग जातियों से हैं। मयंक जानसठ का तो पीड़िता पास के गांव की रहने वाली है। ऐसी परिस्थिति में दोनों परिवारों ने समाज में बदनामी से बचने के लिए तरीका निकाला।

दोनों परिवारों ने जब वारदात के पीछे की वजह जानी तो पता चला कि मयंक और छात्रा दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनो क्लासमेट भी हैं और दोनों के बीच प्रेमसंबंध है। जानकारी के मुताबिक जो वीडियो वायरल हुआ उसके पीछे की वजह कुछ और थी।

 

दरअसल, छात्रा और मयंक के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई जिसके बाद मयंक ने छात्रा के सामने बाइक लगाकर रास्ते में रोककर उसे मनाने की कोशिश की। जब मामला नहीं मानी तो मयंक ने उसे चांटा मार दिया। पूरी वारदात 2 वीडियो में दुनियां के सामने आई थी।

 

 

मोबाइल से वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति ने इसे छेड़छाड़ और अभद्रता का नाम दे दिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लेकिन दोनो के परिवारों ने वीडियो की वारदात और कॉलेज की दोस्ती को सात जन्मों के रिश्ते में बांध दिया है। अब छात्रा और मयंक पति पत्नी बन गए हैं। दोनों ने फोटो जारी करके पूरे विवाद पर विराम खड़ा कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!