पीलीभीत: पीलीभीत के थाना बिलसंडा के खजुरिया निवासी निवीराम गांव में सात माह के बच्चे की टीका लगने के कुछ देर बाद हालत बिगड़ गई.. रात में उसकी मौत हो गई.. नाराज परिजनों ने सीएचसी पर हंगामा किया। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.. परिजनों ने तहरीर दी है.
बिलसंडा के गांव खजुरिया निवीराम में अवनीश कुमार के सात माह के बेटे शिवम को लेकर बिलसंडा सीएचसी लाया गया.. पिता का आरोप है कि एएनएम ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया.इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई रात करीब 12 बजे बच्चे की हालत और बिगड़ गई देर रात दो बजे बच्चे को लेकर बिलसंडा सीएचसी आये यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया पिता ने लापरवाही व गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाया है थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा बच्चे की मौत के बाद मां संगीता समेत परिजनों का बुरा हाल है।