तपोवन हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा

0 2,008

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में हाईड आउट कैफे एवं जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट के संचालक नितिन देव की अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए *SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में त्वरित व समन्वित कार्रवाई करते हुए बहुआयामी विवेचना प्रारंभ की गई, जिसमें तकनीकी विश्लेषण, फील्ड इन्वेस्टिगेशन, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, व आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के साथ-साथ 6 विशेष टीमें गठित कर अन्तर्राज्यीय स्तर पर दबिश दी गई।*

 

जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस *सुनियोजित हत्या की साजिश देहरादून जेल में रची गई थी।* नितिन द्वारा विपिन के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो के मामले में सख्त पैरवी की गई थी, जिससे वह जेल गया। इसी बात को लेकर विपिन ने बदला लेने की ठान ली।

 

*जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई*, जिसके माध्यम से हत्या की सुपारी बिहार निवासी अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक पहुंचाई गई।

 

विपिन नैय्यर ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर साजिश को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली व ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की और दो शूटरों को मृतक के पड़ोस में डैक्कन वैली के फ्लैट में फर्जी आईडी पर ठहराया गया। शूटरों ने मृतक की गतिविधियों पर कई दिनों तक रेकी की और अंततः हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

 

*टिहरी पुलिस द्वारा की गई सतत एवं गहन विवेचना के दौरान मोबाइल सर्विलांस, बैंकिंग ट्रांजेक्शन और फील्ड सूचना संकलन के माध्यम से दिनांक 16 मई 2025 को अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन तथा अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है।*

 

जनपद टिहरी पुलिस द्वारा अल्प समय में किए गए इस *उत्कृष्ट अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹50,000 की नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही फरार शूटरों व अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी SSP टिहरी को दिए हैं।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!