डबल मर्डर से सनसनी:मजदूरी के पैसे के लेनदेन को लेकर दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या

0 38

रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर शाम हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोसी पुल का है जहां मजदूरी के पैसे के लेनदेन को लेकर दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई पुलिस के मुताबिक मुर्तजा और कल्लू दोनों आपस में दोस्त थे उनके मजदूरी का पैसा सद्दाम इरफान और सतवीर पर आ रहा था

 

 

Ad News1

 

जिसको लेने के लिए वह कोसी पुल के नीचे पहुंचे थे जहां सद्दाम इरफान और सतवीर मौजूद थे उधर मुर्तजा अपने भाई हनीफ और कल्लू अपने बेटे अफरोज के साथ मौके पर पहुंचा था लेकिन जब लेन-देन की बात होने लगी तो अफरोज और हनीफ नदी किनारे जाकर बैठ गए वही मुर्तजा कल्लू सद्दाम इरफान और सतवीर वहीं बैठकर भांग का नशा करने लगे देखते ही देखते वहां शोर मच गया जिसको सुनकर अफरोज और हनीफ उधर दौड़े तो देखा की सद्दाम इरफान और सतवीर धारदार हथियार से कल्लू और मुर्तजा पर वार कर रहे हैं

 

 

उनके वहां पहुंचते ही सद्दाम इरफान और सतवीर वहां से भाग गए वही मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद कल्लू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी भी दौराने इलाज मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर सद्दाम इरफान और सतवीर को नामजद करते हुए 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है वही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपी सद्दाम और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे हत्यारोपी इरफान की तलाश में पुलिस कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है जिसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।

 

 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया थाना सिविल लाइन पर आज अफरोज ने आकर सूचना दी कि उसके पिता कल्लू और उसके पिता के दोस्त मुर्तजा का पैसा मजदूरी का उधार था सद्दाम इरफान और सतवीर पर और इस उधारी को लेने के लिए यह बात हुई थी सद्दाम इरफान और सतवीर से कि आप लोग कोसी नदी का पुल है हाईवे के पुल के नीचे आप आ जाएं तो अपना पैसा लेने के लिए अफरोज अपने पिता के साथ और मुर्तजा के साथ उसका भाई हनीफ वह मौके पर गए थे

 

 

इनकी पहले आराम से बातचीत हुई फिर वहां बैठकर भांग का नशा करने लगे और जो अफरोज है और हनीफ यह दोनों नदी के किनारे जाकर बैठ गए के थोड़ी देर में अपने पिता और भाई को साथ लेकर चले जाएंगे तभी वहां पर हल्ला गुल्ला हुआ और यह दौड़ कर गए वहां पर तो देखा कि सद्दाम इरफान और सतवीर जो है मुर्तजा और कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर रहे थे और उन दोनों को घायल करके भाग गए मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई और कल्लू की दौराने इलाज मौत हो गई है

 

 

इस तरह से कल्लू और मुर्तजा की हत्या की तहरीर थाने पर प्राप्त हुई इस संबंध में थाने पर 302 आईपीसी के तहत मुकदमा लिख लिया गया है मुर्तजा नियामतपुर थाना मुंडा पांडे का रहने वाला था और कल्लू मंसूरपुर थाना सिविल लाइन का रहने वाला था जो नामजद हत्यारे हैं सद्दाम वह मुर्तजा के गांव का रहने वाला है और इरफान और सतवीर कल्लू के गांव के रहने वाले हैं नामजद तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सद्दाम और सतवीर आगे की कार्रवाई की जा रही है बहुत जल्द ही तीसरे अभियुक्त इरफान की भी गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा कर ली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search