लापता युवक का शव मिलने से इस इलाके में मची सनसनी
पटना संवादाता
पटना सिटी से एक डरा देने वाली खबर आई है।जहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग में कुऐं से शख्स कि शव मिलते ही हड़कंप मच गया है।बड़ी खबर है इस वक्त की पटना से शव की पहचान इलाही बाग निवासी धीरज कुमार के रूप में किया गया है।बताया जा रहा है कि, 5 दिनों से गायब था, परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला, शुक्रवार को गोपालपुर थाना में आवेदन दिया लेकिन,आज सुबह-सुबह ,लापता धीरज का शव मिला है।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस हत्या है या,आत्महत्या सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।