चुवाड़ी :उपमंडल कार्यालय में मिशन जीवन पर जन लामबंदी के संबंध में एसडीएम पारस अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूल के प्रधानाचार्य ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम पारस अग्रवाल ने सभी विभागों को अवगत करवाया कि मिशन जीवन पर ‘जन लामबंदी कार्यक्रम’ 15 मई से 5 जून तक प्रस्तावित है, जिसमें मिशन लाइफ के तहत एक वैश्विक जन आंदोलन का नेतृत्व किया जा सके ताकि पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्रवाई को प्रेरित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी अधिकारी दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त सभी विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन जीवन पर जन लामबंदी के प्रति लोगों को भी जागरूक करेंगे। एसडीएम भटियात ने अवगत करवाया कि उपमंडल चुवाड़ी में 5 जून को मिशन जीवन व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर एक जागरूकता रैली का आयोजन प्रस्तावित है, सभी विभाग व स्कूली बच्चे भाग लेंगे।
रिपोर्ट-राहुल सुंदन