गोलीकांड में शामिल सतनाम उर्फ टाइगर गिरफ्तार

0 36

रिपोर्ट – जुगनू खान

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

काशीपुर से लगे थाना कुंडा क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद और गोलीकांड में पुलिस ने कार्यवाही तेजी करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों में से एक आरोपी सतनाम सिंह उर्फ टाइगर को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।आपको बता दे कि बीती 09 मई को ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा क्षेत्र में मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की घटना की गयी। उक्त सूचना पर थाना कुण्डा पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ मिट्टी खदान को लेकर जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना कुण्डा व 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनुप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर व जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ खेत पर मिट्टी उठाने से मना करने पर गाली गलौंच, मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी तथा उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा जोगा सिंह उपरोक्त को जान से मारने की नियत से लाईसेन्सी अम्लोह से फायर किया गया जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी है जिसको सहोता अस्पताल काशीपुर में भर्ती किया गया है तथा अभियुक्त गणो द्वारा बीच बचाव करने गई जोगा सिंह की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी तथा कपडे फाड़ दिये गये, मौके से फायर किये गये खोखा कारतूस 32 बोर व 12 बोर बरामद हुये है।इस मामले में पुलिस ने अनुप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी को तत्काल पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जिसके बाद पुलिस ने सतनाम सिंह उर्फ टाईगर पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर को एक सफेद रंग की कार स्वीफ्ट डिजायर रजि० संख्या UP25BW5453 के साथ पन्नू फार्म मैन रोड़ पर गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!