साधु संतों पर पायलट बाबा के करोड़ों की धोखाधड़ी के लगे आरोप

0 77

हरिद्वार के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में साधु संतों पर गंभीर आरोपों की जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। यह जांच पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही और आश्रम की संपत्ति को लेकर दर्ज आरोपों की जांच करेगी।

Advertisement ( विज्ञापन )

आवेदक ब्रहमानन्द गिरी शिष्य श्री सोमनाथ गिरी जी ने पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रेषित किया, जिसमें पायलट बाबा के इलाज में बरती गई लापरवाही, करोड़ों की धोखाधड़ी और आश्रम की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के आधार पर एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है।

एसआईटी के सदस्य:

Advertisement ( विज्ञापन )
  1. श्रीमती जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी नगर, (सदस्य)
  2. उ०नि० मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष कनखल, (सदस्य)
  3. उ०नि० अमित नौटियाल, थाना कनखल, (सदस्य)
  4. उ०नि० पवन डिमरी, सी०आई०यू० हरिद्वार, (सदस्य)
  5. हे0का0 298 ना०पु० जसवीर, थाना कनखल, (सदस्य)
  6. का0 648 ना०पु० वसीम, सी०आई०यू० हरिद्वार, (सदस्य)

यह एसआईटी आरोपों की निष्पक्ष और गहरी जांच करेगी और आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी के सदस्य जांच को तत्परता से आगे बढ़ाएंगे और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!