डोईवाला:आज देश भर में जहां मजदूर दिवस मनाया जा रहा है तो वही डोईवाला नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पालिका के सैकड़ों सफाई मित्रों और कर्मियों ने प्रदर्शन कर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन पर सफाई मित्रों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए आज से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।
डोईवाला नगर पालिका के नवरत्न कंपनी आउटसोर्स ठेकेदार द्वारा लगातार सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा था जिसको लेकर आज डोईवाला नगर पालिका मे सफाई कर्मचारियों द्वारा रैली निकाल कर रोष प्रकट करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है। कार्य बहिष्कार पर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि आज हमें मजदूर दिवस के दिन मजबूर किया जा रहा है आउटसोर्स ठेकेदारों द्वारा हो रहे शोषण को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु अधिकारियों द्वारा कंपनी को फिर भी आश्रय दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों ने आज डोईवाला नगर पालिका में प्रदर्शन करते हुए एक बर्खास्त कर्मचारी को तुरंत कार्य पर बुलाने के साथ अन्य कर्मचारियों की भांति सभी सफाई कर्मचारियों को मुलभुत सुविधाएं देने की मांग सफाई कर्मचारियों कों ईएसआई कार्ड की सुविधा की मांग की, और कहा की उनकी मांगे जल्द ना मानी गईं तो कार्य बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्ट – आशीष यादव