वीएन न्यूज ,रुद्रपुर: जिला अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक मंजू कैड़ा को बृहस्पतिवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में फ्लोरेंस नर्सिंग अधीक्षक मंजू कैड़ा को मिला फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड नाइटिंगल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कोरोना महामारी के दौरान कोविड अस्पताल का कुशलता से प्रबंधन, कायाकल्प योजना और तंबाकू उन्मूलन के विरुद्ध अभियान में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार दिया।
रुद्रपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मंजू कैड़ा के सम्मानित होने पर जिला अस्पताल प्रबंधक डॉ. अजयवीर सिंह, रमेश जोशी आदि ने बधाई दी।