Rudrapur:दोहरे हत्या कांड पर क्षेत्रीय विधायक घटना स्थल पहुँचे , मृतक के पुत्र को ढांढस बंधाया, बोले पुलिस जल्द से जल्द दोषी को खोज गिरफ्तार करे
रुद्रपुर :वार्ड नं 7 शिव नगर क्षेत्र में बीती रात घर मे घुसकर पति पत्नी पर धारदार हथियार से हुई डबल मर्डर की घटना जिसमे मृतक महिला की माँ को बचाव में हमला कर घायल कर दिया जिसको कृष्णा हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। वही इस घटना की सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा घटना स्थल पर पहुँचे , विधायक शिव अरोरा ने कहा इस प्रकार का जघन्य अपराध बेरहमी से दम्पति का कत्ल कर देना जो दोनो सिडकुल कम्पनी में कार्य करते थे यह अपने आप मे बहुत दुःखद घटना है , विधायक ने घटना का जायज़ा लेते हुए पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता की वही मौके पर मौजूद थाना ट्रांजिट कैम्प एसओ सुन्दरम शर्मा को निर्देश दिये कि इसके जल्द से जल्द टीम गठित करते हुए अपराधी को शीघ्रता से पकड़ने की कार्यवाही शुरू की जाये, वही पुलिस से मृतको के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है और विधायक के निर्देश पर पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुट गई है।
विधायक शिव अरोरा मृतक के बेटे को इस असीम दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया ओर विधायक बोले चूंकि उनके परिवार में कोई बड़ा नही है इसको देखते हुए उनकी हर प्रकार से सम्भव मदद की जायेगी और ऐसी घटना की पुनरावर्ती क्षेत्र में न हो इसके लिये पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में ऐसे लोगो पर नजर बनाए रखने व समाज के साथ संवाद स्थापित करने को कहा। वही विधायक शिव अरोरा ने मृतक महिला की माँ से कृष्णा हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की ओर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली साथ ही मृतक की मा गोरी मण्डल को हिम्मत देते हुए कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद कैलाश राठौर, भाजपा नेता सुशील गाबा, के पी राठी, डी के गंगवार, गोविंद शर्मा, राजेंद्र राठौर, संजय हलदार, बब्लू सागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे