रुद्रपुर विधायक जलभराव की समस्या को लेकर सिचाई विभाग व सर्वे टीम के साथ की बैठक,एजेंसी बोली 245 दिन में होगा सर्वे का कार्य पूर्ण, विधायक बोले धरातल पर नजर आयेंगे सुखद परिणाम

0 40

रुद्रपुर: रुद्रपुर विधानसभा की महत्वपूर्ण समस्या में से एक जलभराव जो वर्षो  से ज्यो की त्यों बनी हुई थी ,जिसको लेकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भाजपा जिला अध्यक्ष रहते 2021 में रुद्रपुर में जब जल त्रासदी आयी थी उस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर आये थे

 

Ad News1

और रुद्रपुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को स्वयं देखा था वही उस समय ही विधायक शिव अरोरा ने जलभराव के स्थायी समाधान हेतु पत्र दिया था जिसको लेकर मुख्यमंत्री स्वयं गम्भीर नजर आये थे वही 2022 में विधायक बनने के बाद से शिव अरोरा ने इस विषय को अपनी मुख्य प्राथमिकता में रखा जिसको लेकर विधायक ने अपनी दस बिन्दुओ में शामिल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष इस विषय को रखा वही हाल ही में पन्तनगर में हुई विधायक समीक्षा बैठक में भी जलभराव के विषय को उठाया जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण विषय को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने हेतु शासन को आदेशित किया जिसके बाद जलभराव के स्थायी समाधान का रास्ता अपने पहले चरण की ओर कार्य आगे बढ़ा पाते हुए सिचाई विभाग विभाग द्वारा सर्वे के कार्य हेतु जिसका टेंडर भी कर दिया गया है सर्वे के रूप में VKS इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी द्वारा इसका कार्य किया जाना है ।

 

जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने सिचाई विभाग व सर्वे एजेंसी के साथ अपने कैम्प कार्य पर बैठक की जिसमे उन्होंने विभाग व सर्वे टीम द्वारा रुद्रपुर में होने वाले सर्वे के रोड मैप व कार्य करने प्रणाली पर चर्चा की । जिसमे एजेंसी द्वारा बताया गया कि अभी शुरुआत में उनके द्वारा 45 दिन के भीतर जलभराव की मुख्य कारणों व डाटा एकत्र कर रिपोर्ट तैयार करने का कार्य किया जायेगा यह सर्वे 245 दिन में पूरा होगा जिसको वार्ड वार्ड किया जायेगा उसके बाद ही इसके कार्य पूर्ण होने पर इसकी डीपीआर तैयार की जायेगी ,

 

सिचाई विभाग ने बताया कि यह सर्वे में अन्य विभागों से भी डाटा संग्रह ओर इसके बाद एक सयुक्त रूप से बड़ी बैठक की जाएगी जिसमें सभी विभाग जनप्रतिनिधियों के साथ सभी के सुझावों को शामिल करते हुए अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा यह समस्या अब की नही है ओर कार्य को पूरा होने में कई वर्ष भी लग सकते है , चरणबद्ध रूप कार्य करते हुए इसमे सर्वे के आधार पर भी जलभराव के कारण का स्थायी समाधान निकल पायेगा ।

 

विधायक बोले इस कार्य की शुरुआत किसी को तो करनी ही थी हमने आज की है तो आने वाले समय मे धरातल पर भी नजर आयेगे ही ओर पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने रुद्रपुर के मुख्य विकास बिन्दु पर कभी ध्यान ही नही दिया और हमारी कार्यशैली कार्य करने की है पहले सिर्फ बातों में ही रह जाती थी घोषणा लेकिन अब समय बदला है और रुद्रपुर क्षेत्र में कई कार्य धरातल पर नजर आने लगेगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा जलभराव के स्थायी समाधान की ओर यह पहला कदम मील का पत्थर साबित होगा। जिससे आने वाली पीढ़ी को हम जलभराव से निजात दिलाने के लिये बेहतर भविष्य दे सकेंगे। इस दौरान सिचाई विभाग से अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, पी सी पांडेय, सहायक अभियंता हरीश चंद्र, राज चक्रवर्ती, सर्वे टीम से पुरषोत्तम कुमार और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, सुनील यादव, डंम्पी चोपड़ा आदि लोग मौजूद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search