रिपोर्ट: आकाश
आतंकी हमलों को देखते हुए देश भर में एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल चल रहा है जिसके बीच अस्पतालों को एयर स्ट्राइक के दौरान कोई नुकसान न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों की पहचान कराने के लिए छतों पर रेड क्रॉस के निशान लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बात को लेकर देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक देहरादून जिले के 4 सरकारी अस्पतालों ने रेड क्रॉस के निशान छतों पर लगा दिए हैं ताकि उन पर एयर स्ट्राइक न किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सभी निजी अस्पतालों को भी अपनी छतों पर रेड क्रॉस के निशान लगाने के लिए पत्र लिखा जा रहा है और सभी अस्पतालों को एयर स्ट्राइक के दौरान घायलों को उपचार प्रदान कराने के लिए एसओपी बनाने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं।
