प्रदेशभर में बारिश का रेड अलर्ट…दो दिन के लिए रोकी केदारनाथ यात्रा, स्कूल रहेंगे बंद

0 289,806

­रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

प्रदेश के सभी जिलों में बृहस्पतिवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। अब मंगलवार को उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद बृहस्पतिवार के लिए सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है

 

 

पिछले 24 घंटे में कई जिलों में सामान्य अधिक बारिश दर्ज की गई है। देहरादून के मालदेवता में 222.2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले कई घंटों तक बिजली गरजने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पौड़ी और उत्तरकाशी में स्कूल बंद रहेंगे।

 

 

दो दिन के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड मौसम विभाग के अगले 18 घंटे में भारी से भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण केदारनाथ, मद्महेश्वर की यात्रा को अगले दो दिन के लिए रोक दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने सभी यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। इधर बुधवार को भी केदारनाथ यात्रा बंद रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोका गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों को अगले दो दिन तक पैदल मार्ग पर आवाजाही नहीं करने को कहा है

 

 

फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई

वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बुधवार को बंद रखी। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने फूलों की घाटी में गाइडों की सहायता से डेढ़ सौ पर्यटकों को रेस्क्यू किया था। नंदादेवी नेशनल पार्क के उप निदेशक तरुण एस ने बताया कि पर्यटकों की आवाजाही बंद रखी गई है। बृहस्पतिवार को फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला सभी पहलू को देखने के बाद लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!