योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

0 15,002

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक से आठ अगस्त के बीच अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। इसके बाद 11 अगस्त से चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में तैनाती मिलेगी

 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक योग प्रशिक्षकों के मेरिट के आधार पर साक्षात्कार होंगे। उन्हें इसके लिए बुलाए जाने के लिए समय सारणी तय कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग के बीच रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से 640 आवेदन पत्रों पर ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की सहमति बनी है

 

 

सेवा योजन विभाग को इन अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर जनपदवार सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता व अनुभव के लिए कुल 100 अंकाें का निर्धारण किया है। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अधिकतम 10-10 अंक, स्नातक में 20, पीजी डिप्लोमा, एम.ए. योगा में 30 एवं अनुभव के लिए प्रति वर्ष तीन अंकों का प्रावधान कर अधिकतम 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। जबकि साक्षात्कार के लिए 50 अंकों का निर्धारण किया गया है। 25 जुलाई तक अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!