पुलिस लाईन्स खीरी में बलवा ड्रिल का आयोजन , जिसमें दंगा नियन्त्रण उपकरणों का संचालन कर किया गया परीक्षण
लखीमपुर खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाईन्स ग्राउंड पर शान्ति-व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित मॉक बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक, व क्षेत्राधिकारी सदर एवं पुलिस बल द्वारा एंटी राइट गन, अश्रु गैस गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों द्वारा फायर कर डेमो परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों से फायर करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये।