उत्तर प्रदेश के 61 व जिले के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव,वैध निर्माण पर आज चला गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए )का बुलडोजर
गोरखपुर: गोरखपुर (भटहट)पुलिस-प्रशासन के साथ ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण
(जीडीए) की टीम मैके पर पहुंची। जेल में बंद माफिया राकेश यादव ने गुलरिहा क्षेत्र में अवैध तरीके कब्ज कर अवैध निर्माण कराया था. अपको बता दे की 6000 स्क्वायर फीट अवैध जमीन कब्जा कर माफिया ने 4000 एरिया में आलीशान मकान बनवाया हुआ था
जिसे आज गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( जीडीए )ने बुलडोजर लगाकर किया ध्वस्त कर दिया ईस ज़मीन और माकन की कुल कीमत लगभग 4.5 करोड़ रूपए बताई जा रही है ।गुलरिहा क्षेत्र के झुंगिया निवासी माफिया राकेश यादव पर गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज व आजमगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरिया वसूली, धमकी देने, गैंगस्टर, गुंडा व आर्म्स एक्ट के 52 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस के शिकंजा कसने पर तीन जून 2023 राकेश यादव छह अक्टूबर 2019 को चिलुआताल थाने में हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट के दर्ज मुकदमे में जमानत रद कराकर जेल चला गया। संपत्ति की जांच कराने पर पता चला कि गुलरिहा के झुंगिया में राकेश यादव ने बिना मानचित्र पास कराए अवैध तरीके से निर्माण कराया है, जिसे आज गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( जीडीए) ने पुलीस प्रशासन की मदद से ध्वस्त कर दिया।
अपको बता दे की 12 जून को गोरखपुर नगर निगम की टीम ने बेतियाहाता दक्षिणी स्थित माफिया अजीत शाही के मैरेज हाल पर बुलडोजर चलाया था। उसके बाद रंगदारी मांगने व जमीन कब्जा करने के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के गुलरिहा के मोगलहा स्थित आलीशान फाॅर्म हाउस पर 17 जून शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने माफिया को नोटिस भेजा था।