रिपोर्ट: आकाश
दून में धूप और बादलों का की आंख-मिचौनी जारी रही। हालांकि, शुक्रवार को दून के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा नहीं हुई। लेकिन, देर रात तक बौछारों के आसार बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। मसूरी और आसपास की पहाड़ियों पर भी हल्की वर्षा हो सकती है।
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं बौछारों का दौर जारी है। हालांकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे। कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ीं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 31.4, 24.8
ऊधमसिंह नगर, 35.0, 27.5
मुक्तेश्वर, 20.2, 15.5
नई टिहरी, 22.8, 17.6
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं। चारधाम और यात्रा मार्गों पर बादल मंडराने और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।