लखनऊ: यूपी के कई शहरों में पीएफआई सदस्यों की तलाश में एटीएस ने छापेमारी की है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान लखनऊ से एक युवक व बिजनौर से मस्जिद के एक इमाम को उठाया गया है।। लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा।
बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में एटीएस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।