मानव-वन्यजीव संघर्ष… रोकथाम के लिए 11 करोड़ के उपकरण खरीद का भेजा प्रस्ताव

0 265,552

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

राज्य में वन्यजीवों के हमलों की लगातार घटनाएं सामने आ रहीं हैं। इसकी रोकथाम के लिए वन विभाग उपकरण खरीदना चाहता है, जिसका 11 करोड़ का प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया है

 

वन महकमे के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से 15 दिसंबर तक वन्यजीवों के 533 हमले हुए हैं। इसमें 63 लोगों की मृत्यु और 470 घायल हुए हैं। वर्तमान में कई प्रभाग बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। खास ताैर पर भालू के हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

 

 

 

माना जा रहा है कि इन घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा इंतजाम को और मजूबत करने के लिए संसाधनों को बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए 11 करोड़ का प्रस्ताव वन विभाग ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा है, जहां से राशि मिलने के बाद उपकरणों को खरीदा जाएगा।

 

इन उपकरणों को खरीदने की योजना

वन विभाग संचार और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दोनों तरह के उपकरण खरीदना चाहता है। इसमें वायरलेस के अलावा वन्यजीवों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्यूलाइजर गन, सोलर व फाक्स लाइट, एनाइडर आदि खरीदने की योजना है। प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा कहते हैं कि वन्यजीवों के हमलों से बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही संसाधनों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को उपकरणों की खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!