रिपोर्ट: आकाश
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को जिला पंचायत सदस्य का समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्हें बृनांड वास्तिल जिपं क्षेत्र से समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, गंगरोली जिला पंचायत से विरेंद्र सिंह को समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आज नामांकन जांच का आखिरी दिन
प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को नामांकन जांच का आखिरी दिन होगा। इसके बाद नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। 14 जुलाई को पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। प्रदेश में प्रथम व द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया दो से पांच जुलाई के बीच हुई थीं। इसके बाद सात जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई, जो कि बुधवार को खत्म हो जाएगी। जांच के दौरान जो नामांकन मानकों के हिसाब से पूरे नहीं होंगे, उन्हें निरस्त किया जाएगा। बचे हुए सभी प्रत्याशियों को 10 व 11 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका दिया जाएगा। 11 जुलाई को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी खत्म होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। सूची में शामिल इन प्रत्याशियों में से प्रथम चरण के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई को होगा।