प्रधानमंत्री 6 अगस्त को लालकुऑं रेलवे स्टेशन का 24 करोड़ की लागत से सौन्दर्यकरण और अन्य सुविधाओं का करेंगे शिलान्यास
लालकुऑं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल प्रबंधक रेखा यादव और लालकुऑं विधायक
डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुऑं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अमृत भारत योजना के तहत लालकुऑं रेलवे स्टेशन में 24 करोड़ की लागत से लालकुऑं रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्धार सहित अन्य सुविधाओं का शिलान्यास किया जायेगा जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित नैनीताल जिले के कई विधायक लालकुऑं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे ।
इसी क्रम में डीआरएम रेखा यादव ने लालकुऑं रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन लालकुऑं में 24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जायेगा ।