रिपोर्ट: आकाश
उत्तराखंड में जनगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दिए जाने के क्रम में राज्य का जनगणना कार्य निदेशालय जनगणना के मोड में आ गया है। जनगणना का पहला चरण अप्रैल 2026 में शुरू कर दिया जाएगा।
इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का क्रम इसी वर्ष दिसंबर माह से शुरू होगा। यह पहली ऐसी जनगणना होगी, जो पूरी तरह डिजिटल फार्मेट में होगी। जिससे जनगणना के अंतिम आंकड़े माहभर के भीतर मिल सकेंगे।
जनगणना कार्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार दिसंबर माह में आंतरिक प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। जिसमें नेशनल ट्रेनर से लेकर मास्टर ट्रेनर, फील्ड ट्रेनर और इसके बाद प्रगणकों, सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रगणक और सुपरवाइजर ही घर घर जाकर गणना करेंगे।