प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आढ़त बाजार निर्माण कार्य का निरीक्षण

0 95

देहरादून। आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ब्राह्मणवाला में निर्माणाधीन आढ़त बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग, फायर स्टेशन और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisement ( विज्ञापन )

व्यापारियों का पुनर्वास

मंत्री को अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत 356 प्रभावित व्यापारियों में से 285 व्यापारियों को उनकी वर्तमान दुकान के मूल्य के आधार पर प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष व्यापारियों को धनराशि दी गई है।

प्रमुख निर्माण कार्य

  • पांच मंजिला पार्किंग: इस पार्किंग में 570 वाहनों की क्षमता होगी और इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
  • आढ़त बाजार शिफ्टिंग योजना: लगभग ₹126 करोड़ की लागत से 10 हेक्टेयर भूमि पर आढ़त बाजार को स्थानांतरित किया जा रहा है।
  • सुविधाएं: ओवरहेड टैंक, 3 सार्वजनिक शौचालय (जिसमें महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट), एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), फायर स्टेशन, कोल्ड स्टोरेज, पॉलीक्लिनिक, होटल व पार्क जैसी सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी।
  • धार्मिक व अन्य प्रावधान: मंदिर, धर्मकांटा, एलटी पैनल रूम और ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए गार्बेज कलेक्शन की भी व्यवस्था की जाएगी।

मंत्री का वक्तव्य

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना मई 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि कार्य तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि आढ़त बाजार के दोनों ओर सड़कों का निर्माण तेजी से चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

इस निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता हरिश्चंद्र राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, और अपर सहायक अभियंता सुनील उप्रेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महत्वाकांक्षी परियोजना

यह परियोजना देहरादून के शहरी विकास के लिए एक अहम कदम है। व्यापारियों के पुनर्वास और आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह आढ़त बाजार क्षेत्र के विकास में नई पहचान बनाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!