जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान

0 50,001

रिपोर्ट: आकाश

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय में जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 11 जुलाई से 18 जुलाई तक चलाया जा रहा है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजानदास जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन हेतु लाभार्थियों को प्रेरित करने और परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास करने पर पांच आशा कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक खजान दास जी ने कहा कि परिवार नियोजन न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। महिला का सही उम्र में गर्भधारण करना तथा दो बच्चों में उचित अंतर रखने से मां और बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य तथा मानसिक विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा बहिनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह आशा बहिनों के परिश्रम का परिणाम है कि आज महिल और पुरुष परिवार नियोजन के साधन अपना रहे हैं।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सालयों में भी परिवार नियोजन के अंतर्गत नसबंदी सेवाएं व अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने अपील की कि महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपने परिवार व समाज की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन को अपनाएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण से हम न सिर्फ समाज और प्रदेश को खुशहाल बना सकते हैं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों पर भी दबाव कम कर सकते हैं।

 

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनु जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन की सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। अभियान के दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

कार्यक्रम में परिवार नियोजन परामर्शदाता पुष्पा उप्रेती द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल आर्य, डॉ महेश खेतान, जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद पंवार, डॉ निशा सिंगला, आशा समन्वयक दिनेश चंद्र पांडे, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर आरती शर्मा, क्वालिटी एग्जीक्यूटिव काजल, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!