कानपुर : यूपी की पुलिस आये दिन कोई ना कोई कारनामा करती रहती है. ताजा मामला कानपुर का है जहाँ की पुलिस ने तो गजब ही कर दिया. कानपुर पुलिस ने 100 साल की बुजुर्ग महिला पर FIR दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक ठीक से ना चल पाने वाली बुजुर्ग महिला वसूली गैंग चलाती है और रंगदारी मांगती है.
नई बस्ती निवासी चंद्रकली (100 वर्ष ) बुजुर्ग महिला है. वही एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने कृष्णमुरारी और चंद्रकली समेत कई पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी.
अब यह बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के ऑफिस पहुंच कर फरियाद लगाई है. वही कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है. पुलिस अफसर ने बताया की प्लॉट कब्जे को लेकर दोनों पक्षों ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. इसी में चंद्रकली को भी आरोपी बनाया गया है.