एसओ की करतूत से पुलिस पर दाग…नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर, तत्काल निलंबित, मुकदमा भी दर्ज

0 243,339

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

शहर के पॉस इलाके राजपुर में रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत राजपुर थाने के ही थानाध्यक्ष ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए रात में थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वाहनों को टक्कर मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे शैंकी कुमार को वहां पर मौजूद लोगों ने पहचान लिया और उनका वीडियो बनाने लगे। देखते ही देखते वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि सादे कपड़ों में शैंकी कुमार दुर्घटना के बाद एक कुर्सी में बैठे हैं। उन्हें लोग घेरने लगे तो वह उठकर जाने लगे, लेकिन नशे की हालत में वह ठीक से चल तक नहीं पा रहे थे।

 

 

 

घटना के वक्त थे ऑन ड्यूटी

इसी दौरान चीता लिखी बाइक से कुछ पुलिसकर्मी आए और उन्हें साथ ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने रोक लिया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। एसओ शैंकी सादे कपड़ों में हैं और जिस दौरान उन्होंने तीन वाहनों को टक्कर मारी उस वक्त वह ऑन ड्यूटी थे।

 

थाने में उनकी रवानगी की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

 

 

 

कानून सबके लिए बराबर

राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार ने दुर्घटना की थी। उनके खिलाफ राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून सबके लिए बराबर है। जो भी कानून तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!