अवैध मिट्टी खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया सीज

0 25

रिपोर्ट- अशोक सरकार

Ad News1

खबर जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है। जहां अवैध मिट्टी खनन में खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने रात में घेराबंदी कर अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्रालियों को धरदबोचा। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया सीज। आपको बता दें कि खटीमा पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। जहां एक ओर पुलिस द्वारा लगातार अवैध मिट्टी खनन कारोबारियों पर लगाम लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध मिट्टी खनन कारोबारी प्रशाशन की आंखों में धूल झोंककर बेखौफ अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। वहीं रात के अंधेरे का भी फायदा उठाकर खटीमा में अवैध खनन कारोबारियों का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं खटीमा कोतवाली पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हात लगी है। जहां पुलिस ने मौके पर पहुचकर घेराबंदी करके अवैध मिट्टी से भरी चार ट्रैक्टर ट्रालियों को अपने कब्जे मे लेकर सीज कर दिया है। वहीं इस मामले में खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कल रात अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध मिट्टी खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर सीज कर दिया गया है तथा यह कार्रवाई लगातार चलते रहेगी। उन्होंने बताया कि बिना परमिशन जो भी मिट्टी खनन करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन कारोबारियों पर कितना असर पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search