गाजियाबाद पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र पुलिस ने आज गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई 31 अलग-अलग गाड़ियों की बैटरी भी पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद की है। साथ ही गिरफ्तार बदमाशों से एक केटीएम बाइक और चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जा रही इको कार भी बरामद की गई है|
लोनी इलाके में यह बैटरी चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था और लगातार सुनसान जगह पर खड़ी होने वाली गाड़ियों को अपना निशाना बना उनकी बैटरी निकाल लिया करता था| पुलिस ने आज गैंग के तीन सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में टिंकू, नरेंद्र और राहुल शामिल है। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया गिरफ्तार बदमाशो से चोरी की केटीएम बाइक, चोरी की 31 बैटरियां, चोरी की स्कूटी और चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जा रही है| एक इको कार और इसकी दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की गई है। गिरफ्तार 2 बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और गिरफ्तार बदमाश टिंकू पर पहले से, 9 आपराधिक मुकदमे दिल्ली में दर्ज है।