रिपोर्ट: आकाश
प्रेमनगर पुलिस और एसटीएफ ने शनिवार देर रात प्रेमनगर के जंगल में बने एक मकान में चल रहे कैसीनो के खेल में जीत-हार की बाजी लगाते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं। मौके से पुलिस टीम ने 1900 कैसीनो कॉइन और 89 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि प्रेमनगर के सलियावाला स्थित जंगल में बने एक मकान में अवैध गतिविधियां होती हैं। यहां पर अक्सर कई गाड़ियों को खड़ा देखा जाता है। इस आधार पर पुलिस ने जांच की और शनिवार देर रात मकान पर दबिश दी गई। यहां कुल 12 लोग मौजूद थे। ये सभी कैसीनो खेल रहे थे। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह मकान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी शशांक गुप्ता का है।
यहां पर कैसीनो के लिए अलग-अलग राज्यों के लोगों को बुलाया गया है। पूछताछ में पता चला कि मौके से पकड़े गए लोग पहली बार देहरादून आए हैं। ये सभी एक अन्य व्यक्ति विक्रम शाह के संपर्क में थे। उसी ने यहां पर कैसीनो खेलने की योजना बनाई थी। पुलिस टीम विक्रम शाह की तलाश कर रही है।
