शॉट सर्किट से पिकअप में लगी, आग से वाहन जलकर हुआ खाक

0 67

रिपोर्ट – खालिक मालिक

Advertisement ( विज्ञापन )

UP सम्भल में शॉट सर्किट के कारण खड़ा पिकअप वाहन धू-धू कर जल गया| आग लगने से पिकअप वाहन जलकर ख़ाक हो गया| रोड किनारे के वाहन खड़ा था | घटना से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया | जिसके बाद गाड़ी मालिक को घटना की सुचना दी गई |

Advertisement ( विज्ञापन )

बता दें मामला थाना हयातनगर के सराय तरीन दौलतपुर रोड भूडा मोहल्ला का है| जहा देर रात एक पिकअप बाहन में अचानक आग लग गयी| यह देख मोहल्ले के लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने गाडी में लगी आग भुजाने के लिए काफी मशक्क्त की मगर देखते ही देखते गाड़ी में लग गई| आग ने बिकराल रूप ले लिया और गाडी धू-धू कर जलाकर ख़ाक हो गयी| सुबह गाडी मालिक ने बताया की उसने गाडी ठीक- ठाक चलाकर बहा खड़ी थी| लोगों ने उसको सुबह बताया की गाडी में आग लग गयी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!