आगरा, बिहार और गोवा में जा छिपे धर्मांतरण कर चुके लोग, युवतियां बोलीं- खास मकसद से बात करता था राहिल
गाजियाबाद : सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करने के बाद बीटेक की पढ़ाई कर रहे मुसीर के गिरोह ने दिल्ली के जिन चार युवकों का धर्मांतरण कराया था, उनमें से एक तक भी पुलिस पहुंच नहीं सकी है। चारों के घर दबिश दी गई तो पता चला कि आठ जुलाई को मुशीर के पकड़े जाते ही उनको इसकी खबर लग गई थी।
उनके मोबाइल की लोकेशन गोवा, बिहार और आगरा की मिली। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने तीनों जगह की पुलिस से सहयोग मांगा है। गाजियाबाद पुलिस की एक-एक टीम भी उनकी तलाश में भेजी गई है। इन चारों के पकड़े जाने पर पता चलेगा कि गिरोह और कितने लोगों का धर्मांतरण करा चुका है।
इनमें अमित राठौर, अमृत सिंह और कपिल आनंद मुसीर के सहयोगी अहमद अब्दुल्ला के परिचित हैं। तीनों का धर्मांतरण पलवल निवासी अब्दुल्ला ने ही कराया था। चौथा अजय है, जो मुसीर से दिल्ली के संगम विहार की मस्जिद में ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था।
उसका धर्मांतरण मुसीर ने ही कराया था। पहले उसका नाम सौरभ खुराना था। उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से बीडीएस की पढ़ाई की है। उसका धर्मांतरण पढ़ाई के दौरान ही 2014 में हुआ था। वह दिल्ली में दांतों का क्लीनिक चलाता था। क्लीनिक में ही धर्मांतरण कराता था।