रिपोर्ट: आकाश
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की पड़ताल के लिए शुक्रवार को एसआईटी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहुंची। यहां परीक्षा में सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी के अधिकारियों से कई घंटे पूछताछ की और आयोग के अधिकारियों से खालिद से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा।
साथ ही आयोग के विभिन्न कार्यालयों से परीक्षा से संबंधित दस्तावेज खंगाले हैं। मामले में युवा गत रविवार से सीबीआई जांच की मांग और परीक्षा रद्द कराने के लिए धरना दे रहे हैं। इस प्रकरण की जांच के लिए दो दिन पहले शासन ने एसपी देहात देहरादून जया बलोनी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। अब तक की जांच में परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा पर सवाल उठे थे। ऐसे में एसआईटी ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी राडार पर लिया
जांच के पहले दिन एसआईटी रायपुर स्थित आयोग के कार्यालय पहुंची। यहां इस कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया। एसआईटी ने एक-एक कर सभी से पूछताछ की। आयोग में परीक्षा से संबंधित डाटा को भी एसआईटी ने कब्जे में लिया है। अधिकारियों से खालिद से संबंधित दस्तावेज भी एसआईटी ने मांगे हैं। बता दें कि एसआईटी को एक माह के भीतर जांच पूरी करनी है।
इन शहरों में इस तारीख और समय पर रहेगी एसआईटी
एसआईटी परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा के लिए 27 सितंबर को हरिद्वार जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 से दोपहर एक बजे तक और 29 सितंबर को टिहरी गढ़वाल जिले के कलेक्टर सभागार में दोपहर 12 से दोपहर एक बजे तक विशेष जन संवाद बैठक करेगी। इन बैठकों में अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान व जनसरोकार से संबंधित कोई भी शख्स शामिल होकर स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (2025) से संबंधित अपनी शंकाओं पर संवाद कर सकते हैं। यदि उनके पास कोई सूचना हो तो उसे भी एसआईटी से साझा कर सकते हैं
