सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न, आचार संहिता खत्म

0 99,003

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैँ। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में लगाई गई आचार संहिता को निष्प्रभावी कर दिया है।

 

 

इस बार 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। जिसकी मतगणना गुरुवार को शुरू हुई थी। आज शाम तक सभी जिलों से नतीजे जारी होने के बाद आचार संहिता को हटा दिया गया है

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रधान के 7,499, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974, सदस्य जिला पंचायत के 358 और सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पदों को मिलाकर कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। इनमें से 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। 32,907 पद रिक्त रह गए थे। 11,082 पदों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था। इनके सापेक्ष 32,580 मैदान में थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!