यहां पंपिंग सेट के धुएं से दम घुटने के कारण पिता और दो पुत्रों की दर्दनाक मौत,गांव मे पसरा मातम

0 26

महोबा:पंपिंग सेट का दुआ देखकर कुए के अंदर उतरे पिता सहित दो पुत्रों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गईl एक ही घर के मुखिया सहित दो चिरागों के बुझाने से पूरे गांव मे मातम पसरा हैl सूचना पहुंचे प्रशासनिक अमले ने शवों पंचनामा भरवा कर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी हैl

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

थाना खन्ना क्षेत्र के मवई गांव निवासी वीरेंद्र खेत पर ही मकान बनाकर रहता थाl मकान के अंदर ही उसका एक 55 फीट गहरा कुआं थाl आज अचानक कुए के अंदर रखे पंपिंग सेट धुआँ देने लगा देखते ही देखते पूरा कुआं धुए से भर जाने परl पंपसेट को बंद करने को रस्सी के सहारे कुएँ मे उतरे देवेंद्र और चंद्र प्रकाश धुए से दम घुटने के चलते दोनों अचेत होकर कुएँ के अंदर गिर गएl काफी समय तक पुत्रों के बाहर न आने पर पिता वीरेंद्र भी कुएँ में उतर गए ऐसे मे उनका भी दम घुट जाने से मौके पर ही मौत हो गईl

Advertisement ( विज्ञापन )

 

पिता और पुत्र के काफ़ी समय तक बाहर न निकलने पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर प्रशासन की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गयाl जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है घटना से समूचे गांव में मातम पसर गया हैl एसडीएम ने बताया कि कुआ अधिक सकरा और गहरा होने के चलते पंपिंग सेट कर धुआँ कुएं में ही भर गया था जिससे तीनों का दम घुट गया हैl जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही हैl

 

रिपोर्ट – दुर्गेश बिल्थरे 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!